Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नई कविता : जीवन के रंग...

नई कविता : जीवन के रंग...
webdunia

देवेन्द्र सोनी

जीवन में हम 
कृत्रिम रंगों का तो 
आंनद लेते हैं बहुत ।
हर रंग का अपना -अपना 
होता है आकर्षण और महत्व
पर मैं तो दो ही रंग को
मानता हूँ असली ।
 
ये दो रंग ही साथ चलते हैं 
जीवन भर हमारे ।
कहते हैं इन्हें - 
सुख और दुःख ।
 
सुख , होता है जितना प्रिय 
दुःख देता है उससे कहीं अधिक पीड़ा।
 
सुख को खरीद भी लेते हैं हम 
सुविधाओं के रूप में 
मगर आते ही पास 
थोड़ा भी दुःख हमारे 
घबरा जाते हैं हम । 
 
सुख का हर रंग अच्छा लगता है 
पर दुःख का कोई रंग नही भाता है ।
जबकि जानते हैं सुख और दुःख
एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ।
 
सुख का रंग यदि आंकते हैं हम
सुविधाओं से, तो यह सुख नही है।
 
सुख तो आत्म संतोष का 
रंग बिखेरता है 
और दुःख होता है 
प्रेरणा के रंग से सराबोर , 
जो कहता है - 
डूब कर गुजरेगा यदि मुझमें तो
कुंदन सा दमकेगा जीवन में सदा। 
 
समझना ही होगा हमको 
इन दोनो रंग का भी महत्व
आएगी तभी सच्ची खुशहाली
जीवन में हमारे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

होली और बुरा ना मानो महोत्सव