शरीर में अनचाहे बाल किसी को नहीं पसंद होते हैं। अधिकतर लोग इन बालों को हटाने के लिए शेविंग या वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं। शेविंग या वैक्सिंग करवाने के बाद हमारी त्वचा से टैनिंग कम हो जाती है। कई लोग शेविंग से ज्यादा वैक्सिंग करवाना पसंद करते हैं। इसकी दूसरी वजह पार्लर वाली दीदी की डांट भी हो सकती है क्योंकि पार्लर वाले आपको कभी शेविंग करने का सुझाव नहीं देते हैं। आज के समय में बाज़ार में कई तरह के वैक्स मौजूद हैं और हर वैक्स अलग तरह से काम करता है। वैक्स करवाने के बाद कई लोगों को बंपी स्किन, खुजली या ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो जाती है। इन समस्या के कारण वैक्स करवाने के बाद हमारी त्वचा अच्छी नहीं दिखती है। अगर आप भी इन समस्या के कारण परेशान हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में......
1. कूल कंप्रेस: कूल कंप्रेस यानि वैक्स करवाने के बाद आप बर्फ या किसी कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर अपनी त्वचा की सिकाई कर सकते हैं। अगर आपने आयल वैक्स करवाया है तो आप 1 घंटे के बाद ही अपनी त्वचा की सिकाई करें। साथ ही अपने पार्लर वाले से सिकाई करने का सही समय जान लें। वैक्स करवाने के बाद आपको 15-30 मिनट तक अपने हाथों में ठंडी सिकाई करनी है।
2. स्किन क्रीम: वैक्स करवाने के बाद अपनी त्वचा पर स्किन क्रीम या बॉडी लोशन अप्लाई करें। क्रीम या बॉडी लोशन ज्यादा केमिकल और स्ट्रोंग महक का नहीं होना चाहिए। साथ ही आप अपने पार्लर वाले से क्रीम या बॉडी लोशन के लिए बोल सकते हैं। शेविंग या वैक्सिंग के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना बहुत ज़रूरी है।
3. एलो वेरा जेल: त्वचा में खुजली या रैशेज़ के लिए एलो वेरा जेल एक बेहतरीन विकल्प है। एलो वेरा जेल आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। आप बाज़ार या घर का एलो वेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को क्रीम या बॉडी लोशन की तरह त्वचा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. एसेंशियल आयल: एसेंशियल आयल या कोई भी पोषक तत्व वाला आयल आप अपनी त्वचा में लगा सकते हैं। बाज़ार में कई तरह के एसेंशियल आयल उपलब्ध है पर आप नेचुरल आयल ही खरीदें। आयल आपकी त्वचा को ठंडक देगा और आपकी त्वचा में खुजली की समस्या भी कम होगी।
5. शुगर स्क्रब: बाज़ार के कई तरह के स्क्रब मौजूद हैं पर आपको नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। वैक्स के बाद ज्यादा हार्श स्क्रब इस्तेमाल न करें। आप नारियल तेल में हलकी पीसी हुई शक्कर मिलाएं। इसके बाद अपनी त्वचा पर स्क्रब करें। शक्कर आपको खुजली, ब्लड क्लॉटिंग और इन्फेक्शन से राहत देगी।
ये सभी उपाय आप अपने पार्लर वाले से पूछकर ही करें। हर वैक्स के लिए अलग प्रक्रिया होती है इसलिए आपको पार्लर वाले की सलाह से ही इन उपाय को करना चाहिए। साथ ही वैक्स के बाद अपनी स्किन को नोचें न और न ही खुजली करें। इससे त्वचा की समस्या बढ़ सकती है।