Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राजस्थान में दिग्गजों ने डाले वोट, जताई जीत की उम्मीद (देखिए फोटो)

राजस्थान में दिग्गजों ने डाले वोट, जताई जीत की उम्मीद (देखिए फोटो)
, शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (10:48 IST)
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज झालवाड़ जिले की झालरापाटन एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर में अपना वोट डाला। इनके अलावा केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में अपना मत डाला।

श्रीमती राजे ने झालरापाटन में मतदान केन्द्र संख्या 31-ए पर अपना मत डाला। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से कहा कि इस बार भी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है क्योंकि लोग विकास को लेकर मतदान कर रहे हैं। इस मौके पर गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी क्योंकि पिछले पांच साल में भाजपा सरकार के पास लोगों को बताने के लिए कुछ भी नहीं है।
webdunia

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस के समय की कुछ योजनाओं को बंद किया और विकास का कोई काम नहीं करने से लोगों में उसके प्रति भारी गुस्सा है। इसी तरह पायलट ने जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में जालूपुरा स्थित मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
webdunia

इस मौके उन्होंने कहा कि रोजगार, किसान, गरीब आदि मुद्दों को लेकर मतदान होगा और उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी जो जनता की सरकार होगी। इनके अलावा केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में अपना मत डाला।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान की ताकत से ही देश में सुधार हुआ है और एक-एक वोट की ताकत से गरीब को सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि आज पड़ने वाले हर वोट की बड़ी कीमत है।

इसी तरह पाली में केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी तथा उदयपुर में राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने उदयपुर में अपने मतदान का उपयोग किया। इसी प्रकार कोटा में पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने लाइन में खड़े होकर अपना मत डाला।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रूस से तनाव के बीच अमेरिका ने निगरानी विमान यूक्रेन भेजा