Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गलतफहमियां लाती हैं रिश्तों में दरार

गलतफहमियां लाती हैं रिश्तों में दरार
गलतफहमियां अच्छे-अच्छे रिश्तों को खत्म कर देती हैं। अगर गलतफहमियों को समय रहते ठीक न किया जाए तो कई रिश्ते इनके कारण टूट भी जाते हैं।
 
जीवन में सच्चे व पवित्र रिश्ते बहुत मुश्किल से मिलते हैं, फिर वो चाहे मित्रता हो, जीवनसाथी हो या आपके परिवार के रिश्ते। हर रिश्ते का अपना महत्व होता है और इन्हें पूरी ईमानदारी के साथ निभाना हमारा कर्तव्य। अगर आपके रिश्ते भी गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं तो इन्हें समय रहते संभाल लें ताकि आपके रिश्तों में मधुरता बनी रहे और कड़वाहट की इसमें कोई जगह न हो।
 
कैसे आप अपने रिश्तों में आई गलतफहमियों को मिटा सकते हैं? आइए जानते हैं-
 
ईगो को करें दूर : ईगो अच्छे-अच्छों रिश्तों को बिगाड़ देता है। एक बेहतर रिश्ते को बनाए रखने के लिए ईगो को खूद से बहुत दूर रखें। मैं ही पहले क्यों बात करूं, मैं ही क्यों हमेशा रिश्ते के लिए सोचूं? इस तरह की बातों को अपने अंदर से निकालना ही एक मजबूत रिश्ते को बनाए रखने के लिए जरूरी है। हमेशा रिश्तों में 'मैं' नहीं 'हम' होना महत्व रखता है। इसलिए हमेशा कौन पहले पहल कर रहा है, यह मायने नहीं रखता। मायने रखता है तो सिर्फ रिश्ता।
 
त्याग की भावना लाए रिश्तों में मजबूती : त्याग की भावना हमेशा आपको एक-दूसरे के करीब लेकर आएगी। अगर आप खुद से पहले अपने पार्टनर के बारे में सोचेंगे यानी खुद की खुशी से पहले अपने साथी की खुशी आपके लिए जरूरी होगी, तो आपके रिश्ते और भी ज्यादा खूबसूरत होंगे और ऐसे मजबूत रिश्तों में गलतफहमियों कि जगह होती ही नहीं है।
 
एक-दूसरे से कीजिए बात : अगर किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच में सहमति नहीं बन पा रही है, तो एक-दूसरे को समय दें। अपने पार्टनर की बात सुनें और अपनी बात भी पूरे प्रेम के साथ समझाएं। जो बात आपस में मिलकर हो सकती है, वो बिना बात किए या चुप रहे नहीं हो सकती। इसलिए एक-दूसरे से उस विषय पर बात जरूर करें, क्योंकि चुप्पी साधकर बैठने से सिर्फ गलतफहमियां ही रिश्तो में जगह बना पाती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Dream Interpretation of Colors: सपने जब रंगीन आते हैं तो क्या फल देते हैं, पढ़ें रोचक जानकारी