Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने गुजराती गर्ल्स ने किया गरबा तो भड़के फैंस

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने गुजराती गर्ल्स ने किया गरबा तो भड़के फैंस
, गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (15:44 IST)
जब से पाकिस्तान विश्वकप में खेलने आई है विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।हैदराबाद में पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत से ही विवाद गर्माने लगा था। इसमें बिरियानी और हैदराबाद में पाक के भारतीय दर्शकों के भरपूर समर्थन ने छौंक का काम किया।

अब अहमदाबाद पहुंचने के साथ ही एक नया विवाद सामने आया है। पाकिस्तान टीम जब होटल पहुंची तो उनका स्वागत गुजराती लड़कियों ने गरबा कर किया। गौरतलब है कि 15 तारीख से गरबा शरु हैं। यही कारण रहा कि मैच 15 से 14 अक्टूबर को कराया जा रहा है। हालांकि गुजराती लड़कियों के गरबे से मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पाकिस्तान टीम के ऐसे स्वागत पर उंगलिया उठाई है खासकर तब जब आए दिन कश्मीर में पाक समर्थित आंतकवादी गतिविधियां हो रही है। देखते हैं इस से संबंधित कुछ ट्वीट्स


अहमदाबाद में पाकिस्तान टीम का पारंपरिक स्वागत, पीसीबी ने वीडियो पोस्ट किया

भारतीय मेहमाननवाजी का गुरुवार को एक बार फिर शानदार नजारा दिखा जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित विश्व कप मुकाबले से पूर्व पाकिस्तान की टीम का भव्य स्वागत किया गया।  अपने खिलाड़ियों के स्वागत से अभिभूत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो डालकर इन लम्हों को साझा किया।

पीसीबी ने वीडियो का शीर्षक लिखा, ‘‘अहमदाबाद पहुंच गए हैं। यात्रा को सहेजा, विमान में सरप्राइज जश्न मनाया गया।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

शहर को किले में तब्दील किया गया है। गुजरात पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), त्वरित कार्यबल (आरएएफ) और होम गार्ड के 11 हजार से अधिक सदस्यों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

सात साल बाद भारत का दौरा कर रही पाकिस्तान की टीम यहां पहुंचने के बाद से हैदराबाद में थी। टीम ने वहां दो अभ्यास मैच सहित वार मैच खेले और इस दौरान प्रशंसकों और मीडिया के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को हैदराबाद में ‘स्वदेश’ जैसा अहसास हुआ क्योंकि दर्शकों ने हवाई अड्डे पर और मैच के दौरान उनका खूब समर्थन किया।

पाकिस्तान ने शुरुआती दो मैच में नीदरलैंड और श्रीलंका को हराकर विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रिंकू सिंह ने अलीगढ़ में बनवाया कुलदेवी का मंदिर, मन्नत पूरी होने पर किया वादा भी पूरा