Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कौन हैं राहुल नवीन जिन्हें केंद्र सरकार ने बनाया ED का डायरेक्टर

कौन हैं राहुल नवीन जिन्हें केंद्र सरकार ने बनाया ED का डायरेक्टर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 14 अगस्त 2024 (20:01 IST)
Rahul Naveen appointed as ED director : प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को बुधवार को जांच एजेंसी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया। नवीन की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से 2 वर्ष की अवधि के लिए अथवा अगले आदेश तक के लिए की गई है। एक आदेश में इसकी जानकारी दी गई है।
 
कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि आयकर संवर्ग के 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी नवीन की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए अथवा अगले आदेश तक के लिए की गई है।
 
नवीन (57) को नवंबर 2019 में ईडी में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था। पिछले साल 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने के बाद नवीन को ईडी का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय कराधान मामलों के विशेषज्ञ नवीन के ईडी का कार्यवाहक प्रमुख रहते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अलग-अलग धन शोधन मामलों में गिरफ्तारी हुईं।

राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। राहुल नवीन ने 15 सितंबर 2023 को ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर स्पेशल डायरेक्टर का जिम्मा संभाला था।

इससे पहले वे स्पेशल डायरेक्टर के रूप में संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इसके अलावा राहुल नवीन वित्तमंत्री के अंडर सेक्रेटरी के तौर पर भी काम कर चुके हैं।(एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Kolkata rape-murder case पर ममता बनर्जी का बयान, विपक्ष के आरोपों का भी दिया जवाब