Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

किसानों का ऐलान, 26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा आंदोलन, बजट वाले दिन करेंगे संसद की ओर पैदल मार्च

किसानों का ऐलान, 26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा आंदोलन, बजट वाले दिन करेंगे संसद की ओर पैदल मार्च
, सोमवार, 25 जनवरी 2021 (18:26 IST)
नई दिल्ली। किसान यूनियन ने कहा कि 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण तरीके से होगी। किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी के बाद भी किसान आंदोलन जारी रहेगा। क्रांतिकारी किसान यूनियन दर्शन पाल ने कहा कि 1 फरवरी को हम दिल्ली के अलग-अलग जगहों से संसद की ओर पैदल मार्च करेंगे। गौरतलब है कि 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। 
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर हम शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली करेंगे और रैली करने के बाद हम अपने स्थान पर वापस आ जाएंगे। किसान नेताओं ने कहा कि हमारा आंदोलन 26 जनवरी के बाद भी चलेगा। 
 
प्रदर्शनकारी रास्तों पर जानें से बचें : दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को यात्रियों से उन मार्गों से बचने को कहा जहां प्रदर्शनकारी किसान गणतंत्र दिवस पर अपनी ट्रैक्टर परेड या ‘किसान गणतंत्र परेड' करेंगे। किसान यूनियनों ने ट्रैक्टर परेड के लिए सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमा बिंदुओं से निकलने वाले तीन मार्गों को रविवार को अंतिम रूप दिया था।

इस संबंध में एक अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44, जीटी-करनाल रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के इस्तेमाल से बचें क्योंकि ये ट्रैक्टर रैली के कारण प्रभावित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम से इन मार्गों पर यातायात का प्रबंध करने की व्यवस्था की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या चलन से बाहर हो रहे हैं 100 और 10 रुपए के नोट? RBI का बड़ा बयान