Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

स्मृति ईरानी के खिलाफ परिवाद की सुनवाई 23 जनवरी को

स्मृति ईरानी के खिलाफ परिवाद की सुनवाई 23 जनवरी को
, शनिवार, 16 जनवरी 2021 (21:04 IST)
सुल्‍तानपुर (उत्‍तर प्रदेश)। सुल्‍तानपुर जिले की एक अदालत ने शनिवार को निशानेबाज वर्तिका सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और 2 अन्य के खिलाफ केंद्रीय महिला आयोग का सदस्‍य बनाने के लिए पैसे मांगने के मामले में सुनवाई की अगली तारीख 23 जनवरी तय कर दी है।

वर्तिका के अधिवक्‍ता रोहित त्रिपाठी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में शनिवार को सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने क्षेत्राधिकार को स्वीकार करते हुए निर्णय के लिए आदेश को सुरक्षित कर 23 जनवरी की तारीख तय की है।

त्रिपाठी ने बताया, वर्तिका सिंह की तरफ से दर्ज मानहानि के मामले में न्यायाधीश ने क्षेत्राधिकार को स्वीकार करते हुए प्रार्थनी के प्रार्थना पत्र को परिवाद में दर्ज किया और परिवाद को स्वीकार किया।

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में भी 23 जनवरी को वर्तिका सिंह व गवाहों उत्कर्ष विक्रम, अजीत प्रताप सिंह, बृजेश सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, किरण सिंह आदि को बयान देने के लिए तलब किया गया है। वर्तिका ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

अधिवक्‍ता ने वर्तिका के आरोपों के हवाले से बताया, वर्तिका ने आरोप लगाया था कि मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्‍ता और रजनीश सिंह ने उनसे महिला आयोग का सदस्‍य बनाने के लिए एक करोड़ रुपए की मांग की और बाद में इसे कम करते हुए 25 लाख रुपए मांगे।

आरोप यह भी लगाया कि मंत्री के सहयोगी ने वर्तिका से अश्‍लील बातें कीं जिसका साक्ष्‍य कोर्ट को उपलब्‍ध कराया गया है। वर्तिका का यह भी आरोप है कि जब उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार उजागर करने की धमकी दी तो उनके खिलाफ अमेठी में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

आरोप है कि जिन फर्जी पत्रों के जरिए वर्तिका को महिला आयोग का सदस्‍य बनाए जाने का वाट्सऐप रजनीश सिंह द्वारा भेजा गया और जिसे केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव ने उपलब्‍ध कराया था, उन लोगों से पुलिस ने न पूछताछ की और न ही गिरफ़्तार किया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोरोना वैक्सीन को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने दिया बेतुका बयान