Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Naveen Ul Haq ने उनके और Virat Kohli के बीच की बहस का किया खुलासा, कहा विराट ने ज़ोर से पकड़ा था हाथ

Naveen Ul Haq ने उनके और Virat Kohli के बीच की बहस का किया खुलासा, कहा विराट ने ज़ोर से पकड़ा था हाथ
, शनिवार, 17 जून 2023 (18:13 IST)
अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच हुई कहासुनी के बाद नवीन उल हक ने हाल ही मे पहली बार खुलासा किया कि उस मैच में दोनों के बीच वास्तव में क्या हुआ था। दरअसल IPL 2023 में 1 मई को LSG बनाम RCB मैच में बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) में एक मौखिक बहस छिड़ गई थी जिसमे नवीन उल हक़ भी शामिल थे।

टीवी पर दृश्य देख कर कोई यह साफ तरीके से पता नहीं लगा पाया था कि गलती किसकी है और किसकी वजह से बात आगे बढ़ी। किसी का मानना था कि गल्ती नवीन की है, उन्हें इस तरह से विराट जैसे खिलाडी से पेश नहीं आना चाहिए था तो किसी का मानना है कि दोष विराट का है तो कोई गौतम गंभीर को गलत बता रहा था।

गौतम के मुताबिक नवीन उन्हें सही लगे इसलिए उन्होंने अपनी जिम्मेदारी के नाते उनका बचाव किया। हाल ही में BBC Pashto से बात करते हुए नवीन उल हक़ ने बताया कि उस मैच में मौखिक बहस की शुरुआत विराट कोहली ने ही की थी। उन्होंने यह भी कहा कि विराट ने उनका हाथ जबरदस्ती पकड़ा था इसलिए उन्होंने रियेक्ट किया क्योंकि वह भी एक इंसान हैं।
webdunia

उन्होंने कहा "कोहली को मैच के दौरान और उसके बाद ये सब बातें नहीं कहनी चाहिए थीं। मैंने लड़ाई शुरू नहीं की। मैच के बाद, जब हम हाथ मिला रहे थे, तो विराट कोहली ने लड़ाई शुरू कर दी। मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं, मैं आमतौर पर किसी की स्लेजिंग नहीं करता, और अगर करता भी हूं तो बल्लेबाजों से तभी जब मैं गेंदबाजी कर रहा हूं क्योंकि मैं एक गेंदबाज हूं। उस मैच में मैंने एक शब्द भी नहीं बोला और न ही किसी को स्लेज किया।"

उनके बीच आगे क्या हुआ, यह स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा ""जो खिलाड़ी वहां थे, वे जानते हैं कि मैंने स्थिति से कैसे निपटा। मैंने कभी अपना आपा नहीं खोया जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तब या मैच के बाद भी। मैच के बाद मैंने जो किया वह हर कोई देख सकता है। मैं सिर्फ हाथ मिला रहा था और फिर कोहली ने मेरा हाथ जोर से पकड़ा और मैं भी एक इंसान हूं और मैंने प्रतिक्रिया दी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अंबाती रायुडू जल्द उतर सकते हैं राजनीति की पिच पर, इस पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव