Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला, 8 लोग हुए घायल

सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला, 8 लोग हुए घायल
, मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (17:25 IST)
दुबई। सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर मंगलवार को हुए ड्रोन हमले में 8 लोग घायल हो गए। सरकारी टेलीविजन के मुताबिक सउदी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित अभा एयरपोर्ट पर मंगलवार को हुए ड्रोन हमले में 8 लोग घायल हो गए और एक असैन्य विमान को नुकसान पहुंचा।

यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों के साथ जारी युद्ध के बीच सऊदी अरब पर यह सबसे हालिया और पिछले 24 घंटे में देश के अभा एयरपोर्ट पर हुआ दूसरा हमला है। अभी किसी भी संगठन ने अभा एयरपोर्ट पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सऊदी नीत सैन्य गठबंधन की 2015 से यमन में ईरान समर्थित शिया (हूती) विद्रोहियों से लड़ाई चल रही है जो सऊदी अरब के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, सैन्य प्रतिष्ठानों और अन्य अवसंरचना को निशाना बनाते रहे हैं। हूती विद्रोहियों ने हाल के दिनों में सऊदी अरब पर कई हमले किए हैं। इन विद्रोहियों को ईरान का भरपूर समर्थन प्राप्त है और कहा जाता है कि इसे वहां से फंड के साथ-साथ हथियार भी मिलते रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बिना आराम किए ऐसे बुनती है मकड़ी अपना जाला, देखें Viral Video