Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

UP : कासगंज में भैंस का विवाद सुलझाने गए इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल

UP : कासगंज में भैंस का विवाद सुलझाने गए इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल

हिमा अग्रवाल

कासगंज , बुधवार, 3 जनवरी 2024 (23:03 IST)
उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले में 2 पक्षों के विवाद में पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर को गोली लगने से हड़कंप मच गया है। इंस्पेक्टर हरिभान राठौर के गोली लगने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल एसएचओ को स्थानीय अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
 
थाना सिकंदपुर वैश्य थाने में तैनात इंस्पेक्टर हरिभान राठौर को सूचना मिली थी कि गांव नगला नरपत में प्रमोद यादव और ऋषिपाल यादव पक्ष भैंस खोलने के विवाद को लेकर आमने सामने आ गए हैं।

थानेदार हरिभान राठौर अपने साथियों के साथ विवाद वाली जगह पहुंचे, अचानक से एक पक्ष की तरफ से फायरिंग चालू हो गई। इसमें थाना प्रभारी हरिभान घिर गए, तभी एक गोली उनके बाएं कॉलर बोन में लग गई। फिलहाल इंस्पेक्टर बेहतर उपचार के अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए गांव के जंगलों में कॉम्बिंग शुरू करते हुए घटनास्थल के निकट पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Blasts in Iran : ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास 2 धमाके, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 घायल, अमेरिकी ड्रोन से हमले की आशंका