सांकेतिक फोटो
नासिक। किसानों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन शनिवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में विभिन्न बाजार समितियों तक सब्जियां पहुंचाने और जिले में दूध एकत्रित करने की प्रक्रिया प्रभावित हुई। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे कृषक संगठनों एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू देसाले ने बताया, जिले की सभी दूध डेयरियां बंद हैं और दूध इकठ्ठा करने वाले केंद्र इससे प्रभावित हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज सुबह येओला तालुका के विसपुर में सड़कों पर दूध उंडेल दिया।
एपीएमसी में सब्जियां बहुत धीमी गति से पहुंचाई जा रही हैं। नासिक कृषि उत्पादन बाजार समिति के एक अधिकारी ने बताया कि विरोध के चलते सब्जियां देरी से पहुंचाई जा रही हैं। स्वामिनाथन आयोग की अनुशंसाओं और कृषि ऋण माफी आदि की मांग को लेकर कई किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से 10 दिन के विरोध प्रर्दशन का आह्वान किया है जो देश के 22 राज्यों में एक जून से शुरू हुआ। (भाषा)