Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जावेद अख्‍तर का बड़ा बयान, सिर्फ बुर्का ही क्यों, घूंघट पर भी लगे बैन

जावेद अख्‍तर का बड़ा बयान, सिर्फ बुर्का ही क्यों, घूंघट पर भी लगे बैन
भोपाल , गुरुवार, 2 मई 2019 (13:57 IST)
भोपाल। लेखक, शायर और गीतकार जावेद अख्‍तर ने गुरुवार बुर्के पर कहा कि अगर बुर्के पर बैन लगता है तो सरकार घूंघट पर भी प्रतिबंध लगाए।
 
महाराष्ट्र एटीएस चीफ हेमंत करकरे के बारे में प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर अख्‍तर ने कहा कि मेरा मोदीजी को सुझाव है कि वह इनके श्राप का इस्तेमाल हाफिज सईद और दूसरे आतंकवादियों को ख़त्म करने में करें।
 
जावेद अख्तर ने प्रज्ञा ठाकुर पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जब उनके श्राप से एक देशभक्त ऑफिसर शहीद हो सकता है तो ऐसे श्राप को राष्‍ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल करना चाहिए। मैं मोदी जी को ये सुझाव दूंगा की इनके श्राप का हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों पर इस्तेमाल करना चाहिए।
 
उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने शायद मजबूरी में प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा है, लेकिन ऐसा करके बीजेपी ने खुद ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। जावेद अख्‍तर ने यह भी कहा कि वह राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखते।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CBSE Results 2019 : हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 12वीं में किया टॉप