Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राहुल गांधी ने कहा- नोटबंदी से बड़ा झटका होगा NRC और NPR

राहुल गांधी ने कहा- नोटबंदी से बड़ा झटका होगा NRC और NPR
, शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (13:44 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि यह नोटबंदी से बड़ा झटका होगा, जिससे बहुत ज्यादा नुकसान होगा।
 
पार्टी के 135वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से अलग गांधी ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि एनआरसी और एनपीआर नोटबंदी नंबर 2 है। इससे हिंदुस्तान के गरीबों को बहुत नुकसान होने जा रहा है। नोटबंदी तो भूल जाइए, ये उससे दोगुना झटका होगा। इसमें हर गरीब आदमी से पूछा जाएगा कि वह हिंदुस्तान का नागरिक है या नहीं। लेकिन उनके जो 15 दोस्त हैं, उनको कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि एनआरसी और एनपीआर की प्रक्रिया से भी सरकार के कुछ 'पूंजीपति मित्रों' को फायदा होगा। गांधी ने देश में निरोध केंद्र (डिटेंशन सेंटर) नहीं होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर भी उन पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने उस वीडियो का हवाला दिया जो कुछ दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया था।
उन्होंने कहा कि क्या आप लोगों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना है। क्या आपने डिटेंशन सेंटर का वीडियो देखा है। अब तय कर लीजिए कि झूठ कौन बोल रहा है? इससे पहले गांधी ने गुरुवार को भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था और असम में निरोध केंद्र से जुड़ी एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया था कि 'आरएसएस के प्रधानमंत्री' भारत माता से झूठ बोलते हैं।
 
दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली में कहा था कि देश में निरोध केंद्र को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें सरासर झूठ हैं। कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की थी उसके मुताबिक असम में निरोध केंद्र मौजूद हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मेरीकॉम के पंच से निकहत जरीन धराशायी, खेलमंत्री को पत्र लिखकर दी थी चुनौती