Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अनुपम खेर के बाद मनोज कुमार ने की नसीरुद्दीन शाह के असहिष्णु वाले बयान की निंदा

अनुपम खेर के बाद मनोज कुमार ने की नसीरुद्दीन शाह के असहिष्णु वाले बयान की निंदा
, सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (12:12 IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड में भारत कुमार के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार ने अभिनेता अनुपम खेर के स्वर में स्वर मिलाते हुए देश में असहिष्णुता को लेकर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।


मनोज कुमार ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा कि मैं नसीरुद्दीन के बयान पर अनुपम की इस बात से सहमत हूं कि इस देश में इतनी आजादी है कि आप सेना को गाली दे सकते हैं, वायुसेना प्रमुख को अपशब्द कह सकते हैं और जवानों पर पथराव कर सकते हैं। आप इस देश में और कितनी आजादी चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि शाह ने जैसा महसूस किया वैसा कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि यह सच है। मनोज कुमार का यह बयान अनुपम खेर द्वारा अभिनेता शाह के बयान की कड़ी आलोचना किए जाने के एक दिन बाद आया है। शाह ने बुलंदशहर हिंसा का उल्लेख करते हुए गुरुवार को कहा था कि आज देश में गाय की जान एक पुलिस इंस्पेक्टर की जान से ज्यादा महंगी है।

उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की फिक्र होती है, क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी है और उन्हें डर है कि कल अगर कोई भीड़ उनके बच्चों को घेरकर उनका धर्म पूछती है तो वे जवाब नहीं दे पाएंगे। शाह के बयान से विवाद उत्पन्न हो गया है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल, बीच पर लाइव परफॉर्मेंस कर रहा था मशहूर पॉप बैंड, 20 मीटर ऊंची उठीं लहरों ने मचा दी तबाही