Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लेनोवो के 8 नोट किया लांच, ये हैं फीचर्स

लेनोवो के 8 नोट किया लांच, ये हैं फीचर्स
, बुधवार, 9 अगस्त 2017 (22:54 IST)
चीन की प्रमुख कंपनी लेनोवा ने अपना नया स्मार्टफोन के 8 नोट भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपए है। 
 
कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 18 अगस्त से ई कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसके दो संस्करण 3 जीबी रैम व 32 जीबी मैमोरी (कीमत 12,999 रुपए) व 4जीबी रैम तथा 64 जीबी मैमोरी (कीमत 13999 रुपए) पेश कर रही है। के 8 नोट में 5.5 ईंच का डिस्प्ले, 13एमपी व पांच एमपी कैमरा तथा 4000 एमएएच की बैटरी है।
 
लेनोवो इंडिया एमबीजी के कंट्री प्रमुख सुधीन माथुर ने कहा कि के सीरिज लेनोवो इंडिया के मोबाइल बिजनेस ग्रुप एमबीपी के सबसे अधिक बिकने वाले फोन हैं। भारत में एमबीजी द्वारा बेचे जाने वाले फोनों का लगभग एक तिहाई हिस्सा इन फोनों का है। उन्होंने कहा कि के 8 नोट को वैश्विक पेशकश से पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया है जो कि इस बाजार की महत्ता को रेखांकित करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

निलंबित जडेजा की जगह अक्षर टीम में शामिल