Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

UAE में 19 सितंबर से शुरू हो सकता है IPL, फाइनल मुकाबला 8 नवम्बर को

UAE में 19 सितंबर से शुरू हो सकता है IPL, फाइनल मुकाबला 8 नवम्बर को
, गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (23:15 IST)
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे चर्चित और लोकप्रिय क्रिकेट लीग IPL के बारे में बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। पता चला है कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से शुरू हो सकता है जबकि इसका मुकाबला 8 नवम्बर को खेला जाएगा। यह तमाम संभावना भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI) के गलियारे से झनकर बाहर आ रही है।
 
हालांकि यह तय है कि आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी, जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। पता चला है कि बीसीसीआई ने अपनी योजना से फ्रेंचाइजी को अवगत करा दिया है।
 
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पूरी संभावना है कि आईपीएल 19 सितंबर (शनिवार) को शुरू होगा और फाइनल 8 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा। इस तरह से यह 51 दिन तक चलेगा और यह फ्रेंचाइजी और प्रसारकों के अलावा अन्य हितधारकों के अनुकूल होगा।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है। ऐसी अटकल लगाई जा रही थी आईपीएल 26 सितंबर से शुरू होगा लेकिन बीसीसीआई इसे एक सप्ताह पहले शुरू करना चाहता है ताकि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर असर नहीं पड़े।
 
अधिकारी ने कहा, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया सरकार के नियमों के अनुसार वहां पहुंचने पर 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। इसमें देरी से परेशानी हो सकती है। अधिकारी के अनुसार इस 51 दिन के कार्यक्रम की अच्छी बात यह होगी कि इसमें एक दिन में 2 मैचों का आयोजन कम होगा। 
 
7 सप्ताह तक टूर्नामेंट चलने से हम 5 दिन 2 मैचों के आयोजन के मूल कार्यक्रम पर टिके रह सकते हैं। प्रत्येक टीम को अभ्यास के लिये एक महीने के समय की जरूरत पड़ेगी और ऐसे में फ्रेंचाइजी 20 अगस्त तक आयोजन स्थलों पर पहुंच जाएंगी। इससे उन्हें तैयारी के लिए 4 सप्ताह का समय मिल जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को मलाल...Team India के पूर्व चीफ कोच का इंस्टाग्राम पर छलका दर्द