Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

90 की सलामी साझेदारी के बाद 113 पर 5 विकेट, वेस्टइंडीज के खिलाफ बिखरा भारतीय मध्यक्रम

90 की सलामी साझेदारी के बाद 113 पर 5 विकेट, वेस्टइंडीज के खिलाफ बिखरा भारतीय मध्यक्रम
, शनिवार, 29 जुलाई 2023 (21:32 IST)
INDvsWI भारत बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे में भारत ने प्रयोग का खामियाजा उठाया। एक समय 90 रनों पर पहला विकेट खो चुकी भारतीय टीम का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया और स्कोर देखते ही देखते 113 रनों पर 5 विकेट पहुंच गया।

24.1 ओवर में जब संजू सैमसन का विकेट गिरा तो बारिश आ गई और ताजा जानकारी में इंडीज में हल्की बारिश हो रही है। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव हैं और रविंद्र जड़ेजा को क्रीज पर आना है। गौरतलब है कि आज के इस मैच से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम लिया है।

पहले वनडे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी का कमोबेश यह ही सूरत ए हाल रहा था। वेस्टइंडीज के द्वारा दिया गया 115 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए भारत ने 5 विकेट गंवा दिए थे और उस जीत से आत्मविश्वास नहीं मिला था।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी की यह हालत खासकर युवा बल्लेबाजों की हालत देखकर भारतीय टीम के फैंस ने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला।


सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने इस श्रृंखला का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 55 गेंद में इतने ही रन बनाये और शुभमन गिल (34 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े।

लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने अगले 6.2 ओवर में 23 रन पर पांच विकेट गंवा दिये।संजू सैमसन (19 गेंद में नौ रन) और अक्षर पटेल (एक रन) ने सुनहरा मौका गंवा दिया जबकि कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या (07) भी वेस्टइंडीज गेंदबाजों के झांसे में आ गये।

रोमारियो शेपर्ड (17 रन देकर दो विकेट) और जेडन सील्स (21 रन देकर एक विकेट) ने प्रभावित किया और बाउंसर का बखूबी इस्तेमाल किया। लेग स्पिनर यानिक कारिया और बायें हाथ के स्पिनर गुडोकश मोती को भी एक एक विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले T20 World Cup 2024 का यह हो सकता है शेड्यूल