Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ऑनलाइन पर्यावरण प्रतियोगिता में इंदौर की आभा जोशी को मिला प्रथम स्थान

ऑनलाइन पर्यावरण प्रतियोगिता में इंदौर की आभा जोशी को मिला प्रथम स्थान
, बुधवार, 15 जुलाई 2020 (12:27 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2020 पर ऑनलाइन चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चित्रकला में प्रदेशभर के बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया और अपने चित्र एवं स्लोग बोर्ड को भेजे। हजारों प्रतिभागियों में चयनीत बच्चों को बोर्ड ने ऑनलाइन ही प्रशस्ति पत्र भेजे। प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5वीं की श्रेणी में प्रथम स्थान इंदौर सिका स्कूल की आभा जोशी, द्वितीय स्थान सहर्ष गर्ग, तृतीय स्थान अदिति तिवारी को मिला। 
 
महाविद्यालयीन स्तर पर प्रथम स्थान खुशी माहेश्वरी, द्वितीय स्थान तन्मय लवन्या और तृतीय स्थान कुंमारी तरुणा वर्मा को मिला। कक्षा 3 से 5वीं तक की श्रेणी में प्रथम अवनीश औचट, द्वितीय अनेरी पोद्दार, तृतीय क्षितिज धामने को मिला। कक्षा 6 से 8वीं की श्रेणी में प्रथम किन्से मंगल, द्वितीय समीना टीनवाला, तृतीय मंजरी बरहाते को मिला जबकि कक्षा 9 से 12वीं की श्रेणी में प्रथम प्रियांशु सोलंकी, द्वितीय संस्कृति श्रीवास्तव, तृतीय मौलिका जोशी को मिला। 
 
स्लोगन प्रतियोगिता में महाविद्यालयीन स्तर पर प्रथम साक्षी त्रिवेदी, द्वितीय विनिता डावर, तृतीय मानसी द्विवेदी को मिला। कक्षा 3 से 5वीं की श्रेणी में प्रथम स्थान इंदौर सिका स्कूल की आभा जोशी, द्वितीय स्थान सहर्ष गर्ग, तृतीय स्थान अदिति तिवारी को मिला। कक्षा 6 से 8वीं की श्रेणी में प्रथम स्वरांश व्यास, द्वितीय आकांशी सिंघई, तृतीय नव्याश्री को मिला जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक की श्रेणी में प्रथम धीरज मांडलिक, द्वितीय क्षमा चौहान और तृतीय वैदेही शिरालकर को मिला। पुरस्कार के रूप में बोर्ड द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से 3 और मौत, 235 नए मामले