Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंग्लैंड के पास इस बार वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने का बेहतरीन मौका : मोर्गन

इंग्लैंड के पास इस बार वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने का बेहतरीन मौका : मोर्गन
, गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (23:58 IST)
बर्मिंघम। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि उनकी टीम इस मौके का पूरा फायदा उठाकर विश्व कप खिताब जीतना चाहती है।
 
मोर्गन ने जीत के बाद कहा कि बहुत खुश हूं। हम प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने इतना समर्थन किया। एजबेस्टन में हमने भारत को हराया था और हम उसी आत्मविश्वास के साथ यहां आए थे।
 
रविवार को होने वाले फाइनल के बारे में मोर्गन ने कहा कि पिछले विश्व कप फाइनल में जब टीम पहुंची थी तो मैं 6 साल का था। मुझे इतना ज्यादा याद नहीं हैं हमने इसकी हाइलाइट ही देखी थी।
webdunia
उन्होंने कहा कि रविवार को हमारे पास मौका है, बहुत बड़ा मौका। 2015 के बाद हमारी टीम ने शानदार सुधार किया है। ड्रेसिंग रूम में हर किसी को इसका श्रेय जाता है। हम इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।  मोर्गन ने वोक्स, जेसन राय और जोफ्रा आर्चर की तारीफों के पुल बांधे।
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने मैच के बाद कहा कि पूरी तरह से पछाड़ दिया। जिस तरह से उन्होंने 27 रन पर हमारे तीन विकेट झटक लिए थे, उसी से तय हो गया था। फिर भी आप नई गेंद से किसी भी सतह पर आने की उम्मीद करते हो, उन्होंने अच्छी लेंथ में गेंदबाजी की।
 
उन्होंने कहा कि फिर भी इस विश्व कप अभियान से काफी सकारात्मक चीजें ले जा सकते हैं। आप हमेशा जीतना चाहते हो, आप यह सोचकर आते हो कि आप जीत सकते हो लेकिन काफी चीजें सकारात्मक रहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विंबलडन 2019 : सेरेना विलियम्स 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर