Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गुजरात के अस्पताल में लगी आग, संक्रमित 16 मरीज निकाले गए सुरक्षित

गुजरात के अस्पताल में लगी आग, संक्रमित 16 मरीज निकाले गए सुरक्षित
, सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (15:17 IST)
सूरत। जिले के एक निजी अस्पताल के गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में रविवार रात आग लगने के बाद कोविड-19 के 16 अत्यंत गंभीर मरीजों को बाहर निकाला गया और सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 
उन्होंने बताया कि सूरत के स्टेशन रोड पर स्थित बहुमंजिला इमारत के 5वें तल पर आयुष अस्पताल में रविवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर आग लग गई थी जिसके बाद आईसीयू में भर्ती 16 मरीजों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
 
सूरत नगरपालिका आयोग (एएमसी) के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने कहा कि आग लगने के वक्त इमारत के 5वें तल पर स्थित अस्पताल के आईसीयू में 16 मरीज थे। दमकल विभाग की टीम ने 11 मरीजों को बाहर निकाला और शेष 5 को अस्पताल के स्टाफ ने टीम के पहुंचने से पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था।

 
उन्होंने कहा कि आग वातानुकूलन (एसी) शॉर्ट सर्किट होने या ओवरलोड की वजह से वातानुकूलन (एसी) के फट जाने के बाद लगी। पारीक ने बताया कि अग्निशमन दल द्वारा बाहर निकाले गए 11 मरीजों में से 5 को नगर निगम के एसएमआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया, 4 को संजीवनी अस्पताल और शेष 2 को आयुष अस्पताल की दूसरी मंजिलों पर ले जाया गया।
 
उन्होंने कहा कि अस्पताल के जिन बाकी 5 मरीजों को कर्मचारियों ने बचाया था, उन्हें कहां रखा गया है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पारीक ने बताया की आग की सूचना मिलने पर दमकल की करीब 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और 2 गाड़ियों की मदद से आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नागपुर स्‍टेशन पर संतरे बेचते थे प्‍यारे लाल, आज बांट दी 85 लाख की ऑक्सीजन, आईआईएम में पढ़ाई जाती है उनकी ‘सक्‍सेस स्‍टोरी’