Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Corona virus महामारी से परेशान जर्मनी के मंत्री ने की आत्‍महत्‍या

Corona virus महामारी से परेशान जर्मनी के मंत्री ने की आत्‍महत्‍या
, रविवार, 29 मार्च 2020 (21:29 IST)
फ्रैंकफर्ट एम मेन। कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर ‘बेहद चिंतित’ जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
 
शाएफर (54) शनिवार को रेल पटरी पर मृत मिले थे। वीसबैडेन अभियोजक के कार्यालय ने मंत्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है।
 
हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा कि हम स्तब्ध हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं।
 
हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है, जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है। यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है।
 
राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दु:खी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शाएफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए ‘दिन-रात’काम कर रहे थे।
 
चांसलर एंजेला मार्केल के निकट सहयोगी बॉफियर ने कहा कि आज हमें यह मानना होगा कि वे बेहद चिंतित थे। विशेषकर इस मुश्किल समय में हमें उनके जैसे ही व्यक्ति की आवश्यकता थी। शाएफर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona Virus Update : दुनियाभर में 31 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 1 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक