Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Quarantine Beauty Tips : घर में ही बनाएं नाइट क्रीम और पाएं फ्लॉलेस स्कीन

Quarantine Beauty Tips : घर में ही बनाएं नाइट क्रीम और पाएं फ्लॉलेस स्कीन
स्कीन में निखार और ग्लो लाने के लिए त्वचा की देखभाल करना भी उतना ही जरूरी होता है। वहीं रात में सोने से पहले अगर हम अपनी त्वचा को अच्छी तरह से क्लीन करके और नाइट क्रीम का इस्तेमाल करके सोते हैं तो इससे त्वचा में ग्लो तो आता ही है, साथ ही स्कीन में झुर्रियां नहीं पड़तीं और त्वचा बेजान नजर नहीं आती।
 
आज के इस लेख में हम घर में कैसे आप नाइट क्रीम तैयार कर सकती हैं, इस बारे में आपको बताएंगे। इस वक्त देश में लॉकडाउन है। इससे हम सभी वाकिफ हैं। हम सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं। दुकानें बंद हैं और अगर ऐसे समय में आपके ब्यूटी प्रोडक्ट खत्म हो गए हैं तो आपको इस बात की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप घर में ही क्रीम को तैयार कर सकती हैं और इनके नियमित इस्तेमाल से आपको चेहरे में ग्लो भी नजर आने लगेगा।
 
और यह क्रीम आपकी त्वचा में समाकर स्कीन को पर्याप्त और आवश्यक पोषण प्रदान करने में आपकी मदद करेगी।
 
तो आइए जानते हैं लॉकडाउन के समय कैसे आप खुद की देखभाल कर सकती हैं और वो भी घर में क्रीम को तैयार करके।
 
कैसे तैयार करें क्रीम
 
1- एलोवेरा, गुलाब जल
 
आजकल लगभग सभी घर में मौजूद हैं। सभी को इसके गुणों के बारे में पूरी जानकारी भी है। एलोवेरा जहां हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है वहीं इसका इस्तेमाल तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट में भी किया जाता है। घर में क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एलोवेरा की पत्ती को लीजिए और इसे अच्छी तरह से धोकर साफ कर लीजिए। जब आप इसकी पत्ती को तोड़ते हैं, तो इसमें से पीले रंग का जैल निकलता है। अब इसे अच्छी तरह से साफ कर लीजिए।
 
अब इसकी पत्तियों को छीलकर इसमें मौजूद जैल को निकाल लें और मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें। जब यह पेस्ट तैयार हो जाए तो इसमें गुलाब जल मिला लीजिए और कुछ समय के लिए फ्रीज में रख दें। तो लीजिए तैयार है आपकी नाइट क्रीम।
 
2- विटीमिन ई कैप्सूल, एलोवेरा जैल
 
इस नाइट क्रीम को बनाने के लिए 1 या 2 विटामिन ई कैप्सूल लें। अब इसमें एलोवेरा का जैल मिला लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर लगाएं। कुछ दिनों में फर्क आपके सामने होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Guru Har Krishan Singh : सिखों के आठवें गुरु, गुरु हरि किशन सिंह जी की पुण्यतिथि