Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बस का सफर कर रहे हैं तो रखें ये 10 सावधानी, वर्ना पछताना पड़ेगा

बस का सफर कर रहे हैं तो रखें ये 10 सावधानी, वर्ना पछताना पड़ेगा
, मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (19:38 IST)
Bus yatra: अधिकतर लोग बस का सफर करते हैं। ट्रेन की अपेक्षा कई जगहों पर बस का सफर आसान और समय बचाने वाला होता है। बस में यात्रा करने का अपना अलग ही आनंद है। यदि आप बस का लंबा सफर कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। बस का सफर में ये 10 सावधानी जरूर रखें, वर्ना पछताना पड़ सकता है।
 
1. यदि आपको या आपके साथ जो यात्रा कर रहा है उसे बस के सफर के दौराना उल्टी आती है तो भोजन कम ही करें और साथ में नींबू या संतरे की गोली लेकर जाएं। यदि हो सके तो डॉक्टर की सलाह से कोई टेबलेट रख लें।
 
2. यदि आप खिड़की के पास वाली सीट पर यात्रा कर रहे हैं तो अपना हाथ बाहर न निकालें और मोबाइल का उपयोग भी सावधानी से करें। यह गलती करने पर कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं।
 
3. बस में यात्रा करते समय लोगों पर नजर रखें। यदि कोई संदिग्ध नजर आए तो सावधान रहें।
 
4. अनावश्यक किसी से कोई बात नहीं करें और किसी से कुछ भी खाने की वस्तु न लें।
 
5. पहले सवारियों को उतर जाने दे फिर चढ़ें। किसी भी प्रकार से हड़बड़ी न करें।
 
6. यात्रा के टिकट ऐसी जगह रखें जहां तुरंत मांगने पर दिखा सकें।
 
7. यात्रा और दूरी के हिसाब से ही नकद रखें। कुछ सिक्के भी रखें। जेबकतरों से सावधान रहें।
 
8. पानी बोतल हमेशा अपने पास रखें। खुद को हाइड्रेड रखें। चॉकलेट, मीठे बिस्कुट जरूर रखें।
 
9. अपने मोबाइल को पूरी तरह से चार्च रखें और सुरक्षित रखें।
 
10. अपना पता जेब में रखें और अपने पारिवरिक सदस्यों एवं कुछ मित्रो के नंबर भी याद रखें। उसे एक डायरी में लिखकर भी रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Bharat Jodo Yatra 2.0 : भारत जोड़ो यात्रा पार्ट- 2, Rahul Gandhi अब गुजरात से मेघालय तक करेंगे पदयात्रा