Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नोवाक जोकोविच ने रोमांचक मैच में फेडरर को हराया

नोवाक जोकोविच ने रोमांचक मैच में फेडरर को हराया
, रविवार, 4 नवंबर 2018 (12:34 IST)
पेरिस। नोवाक जोकोविच ने शनिवार को पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के रोमांचक सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराकर अगले सप्ताह विश्व का नंबर 1 खिलाड़ी बनने से पहले अपने विजय क्रम को 22 जीत तक पहुंचा दिया।
 
 
सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर को 3 घंटे तक चले मैच में 7-6 (8/6), 5-7, 7-6 (7/3) से पराजित किया। फाइनल में उनका मुकाबला रूस के कारेन खाचनोव से होगा। अगर वे खिताब जीतने में सफल रहते हैं, तो राफेल नडाल के 33 मास्टर्स की खिताब की बराबरी भी कर लेंगे।
 
एटीपी की सोमवार को जब नई विश्व रैंकिंग जारी होगी, तो जोकोविच चोटों से जूझ रहे नडाल की जगह नंबर 1 खिलाड़ी बन जाएंगे। जोकोविच ने फेडरर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड अब 25-22 कर दिया है। उन्होंने 2015 से स्विस खिलाड़ी से कोई मैच नहीं गंवाया है।
 
इस हार से फेडरर का 100वां खिताब जीतने का इंतजार भी बढ़ गया। इससे पहले 22 वर्षीय खाचनोव ने ऑस्ट्रिया के 6ठी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम को 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार मास्टर्स फाइनल में प्रवेश किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विराट कोहली से बेहद खुश हैं ब्रायन लारा, कहा- कर रहे हैं असाधारण काम