Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

फुटबॉलर प्रभसुखन गिल ने फिट रहने के लिए ‘घर में जिम’ बनाया

फुटबॉलर प्रभसुखन गिल ने फिट रहने के लिए ‘घर में जिम’ बनाया
, शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (17:02 IST)
नई दिल्ली। केरला ब्लास्टर्स के गोलकीपर प्रभसुखन गिल ने कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने के लिए विभिन्न उपकरणों को इकट्ठा करके घर में ही जिम बना लिया। वह 2017 अंडर-17 फीफा विश्व कप में खेलने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि घर में बनाए गए जिम से उन्हें फिट रहने में मदद मिली। उन्होंने पंजाब के सारभा स्थित अपने निवास में यह जिम बनाया। 
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से उन्होंने कहा, ‘जैसे ही स्पष्ट हो गया कि लॉकडाउन (मार्च 2020) लग रहा है, मेरे भाई (गुरसिमरत) और मैंने घर में ही जिम बनाने की बात सोची। हम इतने कम समय में जितने भी उपकरण खरीद सकते थे, हमने उतने ही खरीदकर अपने घर में जिम बनाया।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अभी कम से कम 200 किलो के उपकरण मेरे घर में है - जैसे रॉड, विभिन्न वजन की प्लेट, डंबल, मेडिसिन बॉल आदि।’ गिल ने कहा, ‘लॉकडाउन के शुरू में काफी हताश हो रही थी। लॉकडाउन के समय चीजों को हल्के में लेना सामान्य था लेकिन मेरे भाई और मैंने महसूस किया कि अगर हम ऐसे ही बैठे रहेंगे तो इससे कुछ अच्छा नहीं होगा। इसलिए हमने उपकरण जुटाकर जहां तक संभव हो अपने शरीर को फिर रखा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वेस्टइंडीज जाते समय रास्ते में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखूंगा : सेंटनर