Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

केंद्रीय केंद्रीय विद्यालय इंदौर में राष्ट्रीय खेल महोत्सव का समापन

केंद्रीय केंद्रीय विद्यालय इंदौर में राष्ट्रीय खेल महोत्सव का समापन
, मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (22:29 IST)
इंदौर। केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय स्पर्धाओं के अंतर्गत खेली जा रही राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं का मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे डीआईजी इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र। डेली कॉलेज के लीगल एडवाइजर के.एस. कपास्या एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर हरीश बारी विशिष्ट अतिथि थे। 
 
प्रारंभ में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के खेल प्रभारी नीलेश पुरोहित द्वारा खेल उत्सव की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बाहर से आए शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा व्यक्त किए गए अपने अनुभवों में इंदौर विद्यालय की समस्त व्यस्थाओं की प्रशंसा की गई। 
webdunia
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेहमानों ने शास्त्रीय नृत्य व गरबा को काफी सराहा। समापन अवसर पर सहयोगी अधिकारियों एवं शिक्षकों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए और विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 
 
मुख्य अतिथि डीआईजी मिश्र ने अपने उद्बोधन में आयोजन की प्रशंसा करते हुए बच्चों को निरंतर जुझारूपन से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की। कपास्या ने आने खेलों का जीवन में महत्व बताया एवं जीवन में आगे खेलों में कॅरियर बनाने पर जोर दिया। 
 
बाद में स्पोर्ट्स मीट समाप्ति की औपचारिक घोषणा की गई तथा ध्वज उतारा गया। अतिथियों को स्मृति चिह्न भी प्रदान किए गए। केन्द्रीय विद्यालय में होने वाले इस राष्ट्रीय महोत्सव को
सफल बनाने में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।
webdunia
कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस पी व्यास, डॉ.एस पी चौरसिया व श्रीमती प्रतिभा मेनन द्वारा किया गया। मनीष गुप्ता ने मिडिया प्रभारी का कार्य अच्छे से करते सभी परिणामों से तत्काल अपडेट पहुचाते रहे। उपप्रचार्य बी. के. शेठ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
 
फाइनल मैच के परिणाम : बास्केटबॉल में  देहरादून विजेता, गुवाहाटी संभाग उपविजेता, कोलकाता संभाग (तृतीय स्थान पर)। टेबल टेनिस में कोलकाता संभाग विजेता, तिनसुकिया उपविजेता, मुंबई (तृतीय स्थान पर)। लॉन टेनिस में चेन्नई विजेता, चंडीगढ़ उपविजेता,  गुरुग्राम तृतीय स्थान पर।
 
व्यक्तिगत परिणाम : टेबल टेनिस में प्रणीत भास्कर (कोलकाता संभाग) विजेता, दीप्तांशु नाथ (तिनसुकिया संभाग) उपविजेता, जम्मू के अखिलेश खजुरिया तृतीय स्थान पर रहे। लॉन टेनिस में कृष्णा प्रियान (चेन्नई संभाग) विजेता, वाशु गोस्वामी (दिल्ली संभाग) उपविजेता, गगन आर. (बेंगलुरु संभाग) तृतीय स्थान पर आए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्ट्रोक गिरफ्तार