Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वैष्णोदेवी रोपवे का उद्घाटन 24 दिसंबर को, बुजुर्गों को मिलेगा तोहफा

वैष्णोदेवी रोपवे का उद्घाटन 24 दिसंबर को, बुजुर्गों को मिलेगा तोहफा
, शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (22:03 IST)
कटरा। भवन-भैरों यात्री रोपवे परियोजना का उद्घाटन 24 दिसंबर को राज्यपाल सत्यपाल मलिक करेंगे। रोपवे की प्रति घंटे 800 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी। इसके शुरू होने के बाद भैरोंजी मंदिर के दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए आसान हो जाएगा। यह सुविधा विशेष तौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए लाभप्रद रहेगी जिन्हें 6,600 फुट की ऊंचाई पर भैरोंजी जाने में कठिनाई होती थी।
 
 
श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के सीईओ सिमरनदीप सिंह ने बताया कि भवन-भैरों यात्री रोपवे परियोजना सोमवार से कार्य करना शुरू कर देगी और जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ी में गुफा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इसे आरंभ किया जाएगा।
 
सिंह ने बताया कि इसका प्रायोगिक परिचालन सफल रहा। इसमें संचालन, भार, सुरक्षा प्रणाली और आपातकालीन प्रक्रिया का ख्याल रखा गया।

राइट्स की देखरेख में दामोदर रोपवे कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता और गरवेनता एजी, स्विट्जरलैंड साथ मिलकर इस परियोजना पर काम कर रही हैं। रोपवे के उपकरण और केबिन स्विट्जरलैंड से आयात किए गए हैं। इसकी प्रणाली को पूरी तरह सुरक्षा नियमों के अनुरूप बनाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जेटली और प्रसाद ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उठाया निगरानी का कदम