Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

महाराष्ट्र में मवेशी ले जा रहे लोगों पर गौरक्षकों का हमला, एक शख्‍स की मौत

महाराष्ट्र में मवेशी ले जा रहे लोगों पर गौरक्षकों का हमला, एक शख्‍स की मौत
मुंबई , बुधवार, 14 जून 2023 (20:49 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में वाहन में मवेशी ले जा रहे 23 साल के एक व्यक्ति को कथित तौर पर गौरक्षकों ने पीट-पीट कर मार डाला। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि 10 जून को लुकमान अंसारी का शव इगतपुरी इलाके के घाटनदेवी में खाई से बरामद हुआ जिसके बाद इस घटना का पता चला। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक छह गौरक्षकों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपी दक्षिणपंथी संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि अंसारी अपने दो साथियों के साथ आठ जून को अपने टेंपो में मवेशियों को लेकर जा रहा था तभी ठाणे जिले के साहापुर में विहिगांव में लगभग 10-15 लोगों ने उन्हें रोका। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया और वाहन को इगतपुरी इलाके के घाटनदेवी ले जाने से पहले चार मवेशियों को मुक्त कर दिया।

अधिकारी के अनुसार, उन्होंने टेंपो एक निर्जन स्थान पर रोका और अंसारी तथा उसके साथियों को कथित रूप से लोहे की छड़ों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान अंसारी के साथी वहां से बच निकले लेकिन वह नहीं भाग पाया।

आरोपियों ने दावा किया है कि अंसारी की मौत खाई में गिरने से हुई लेकिन पुलिस को संदेह है कि पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अंसारी के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पहले वाहन रोकने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), 326 (खतरनाक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाना) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि तीन लोगों में से एक की मौत के बाद इसमें आईपीसी की धारा 302 (हत्या) जोड़ी गई है। एक अन्य मामला गायों के अवैध परिवहन का है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Honda Unicorn का नया मॉडल हुआ लॉन्च, 10 की वारंटी के साथ नए फीचर्स