Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Air Asia के विमान से टकराया पक्षी, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

Air Asia के विमान से टकराया पक्षी, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा
, रविवार, 29 जनवरी 2023 (17:01 IST)
लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर रविवार को एक पक्षी के टकरा जाने के बाद कोलकाता जाने वाले एयर एशिया के यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।  
 
विमानतल के प्रवक्ता रूपेश कुमार ने रविवार को बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे रनवे पर एक पक्षी के टकराने के बाद एयर एशिया विमान के पायलट ने उड़ान को रद्द कर दिया। विमान के उड़ान भरने से पहले यह हुआ। विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
 
कुमार ने कहा कि इस विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे जिनके लिए एयरलाइंस द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। भाषा Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नौकरियों को लेकर आई बड़ी खबर, दिसंबर 2022 में इस क्षेत्र में बढ़े जॉब्स