Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बैंक अधिकारियों ने लॉकर से चुराए करोड़ों के गहने, बाजार में बेच दिए

बैंक अधिकारियों ने लॉकर से चुराए करोड़ों के गहने, बाजार में बेच दिए
, सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (15:00 IST)
कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 9 लॉकरों से ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के जेवरात चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी ने रविवार को आत्‍मसमर्पण कर दिया। इतना ही नहीं बैंक अधिकारियों ने चुराए गए इन आभूषणों को बाजार में बेच दिया था।

खबरों के अनुसार, कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराचीखाना शाखा में 9 लॉकरों से ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के जेवरात चोरी होने के मामले में पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से 342 ग्राम आभूषण बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, बैंक शाखा प्रबंधक और सहायक प्रबंधक ने अनधिकृत रूप से लॉकर को तोड़ा था और उनमें रखे आभूषण निकालकर उन्हें बाजार में बेच दिया था। सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।

विशेष जांच टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू की और बैंक के रजिस्टर तथा अन्य दस्तावेज खंगाले तो उसमें अनियमितताएं पाई गईं। जांच में मालूम हुआ कि ऐसे 29 लॉकरों को अनधिकृत रूप से खोला गया, जिनका संचालन नहीं हो रहा था। जिनमें से करीब एक दर्जन में जेवरात रखे थे।

कम से कम 9 लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनके लॉकर में रखे करोड़ों रुपए के जेवरात चोरी हो गए हैं। यह मामला पिछले 14 मार्च को सामने आया था। इस मामले में अब तक 3 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नफरत और हिंसा देश को कमजोर कर रही है: राहुल गांधी