Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Weather Update : लौटते मानसून का बदला मिजाज, केरल के इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Weather Update : लौटते मानसून का बदला मिजाज, केरल के इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

तिरुवनंतपुरम , बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (21:06 IST)
Weather Update : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के 2 जिलों-उत्तरी मलप्पुरम और कन्नूर के लिए बुधवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए वहां विभिन्न इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया। केरल के कई हिस्सों में बुधवार को तेज हवाओं और गरज के साथ रुक-रुककर बारिश हुई।
 
विभाग ने राज्य के दस जिलों-पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, वायनाड और कासरगोड में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया। ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर के बीच बहुत भारी बारिश, जबकि ‘यलो अलर्ट’ का मतलब छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश से है।
केरल के कई हिस्सों में बुधवार को तेज हवाओं और गरज के साथ रुक-रुककर बारिश हुई। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने उन इलाकों में रह रहे लोगों से प्राधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है, जो भूस्खलन और मिट्टी धंसने के लिहाज से संवेदनशील हैं।
एसडीएमए ने कहा कि नदियों के किनारे और बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी प्राधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Computer Game बनाने में आपकी मदद कर सकता है AI