Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, सुले ने कहा- शुक्रिया

सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, सुले ने कहा- शुक्रिया
, शनिवार, 10 जून 2023 (14:22 IST)
NCP Working President : महाराष्ट्र की बड़ी पार्टी NCP में पिछले कुछ दिनों से अध्यक्ष के पद के लिए चर्चाएं चल रही थीं। इस बीच शरद पवार ने कुछ दिन पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात भी कही थी, जिसके बाद पार्टी में उनके समर्थकों ने पद पर बने रहने की अपील की थी। हालांकि अब लोकसभा चुनावों से पहले NCP ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है।

दरअसल, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। NCP प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर ये घोषणा की। वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सुप्रिया सुले ने शुक्रिया अदा किया है।

पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर संगठन के नए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान किया गया। सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला, युवा और लोकसभा समन्वय की भी जिम्मेदारी दी गई है।

जबकि प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ मध्यप्रदेश, राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी दी गई है। सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही उनके ऊपर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग में पार्टी का काम देखने की जिम्मेदारी दी गई है।
कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, माननीय प्रफुल्ल पटेल भाई के साथ कार्यकारी अध्यक्ष की इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं एनसीपी अध्यक्ष पवार साहब और सभी वरिष्ठ नेताओं, पार्टी सहयोगियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और एनसीपी के शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करती हूं।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कौन है Shoaib Jamai जिसकी सुबुही खान ने टीवी पर कर दी लाइव पिटाई