Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मोहम्मद शमी को चुनावी मैदान में उतारेगी बीजेपी, पश्‍चिम बंगाल की इस सीट से हो सकते हैं उम्‍मीदवार

mohammad shami

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (14:13 IST)
Cricketer mohammad shami will contest loksabha election: जल्‍दी ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। भाजपा ने अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस भी जल्‍द ही नामों की घोषणा कर सकती है।

इस बीच, बीजेपी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से संपर्क किया है। खबरों के मुताबिक शमी को लोकसभा चुनाव में बीजेपी टिकट दे सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी को बीजेपी चुनाव में उतारने के बारे में सोच रही है। इसके लिए उनसे संपर्क भी किया जा चुका है। हालांकि, शमी ने इस बारे में अब तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

क्‍या बशीरहाट से उतरेंगे शमी : बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी को पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया। बीजेपी शमी को बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से उतारना चाहती है। अभी इस सीट से तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां सांसद हैं और इसी संसदीय सीट के अंतर्गत संदेशखाली का इलाका भी आता है। यह वही संदेशखाली है, जहां पर हाल ही में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख समेत अन्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार हाल ही में शाहजहां को गिरफ्तार कर सीबीआई को सौंपा गया है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोटा में शिव बारात में करंट पसरा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए, 14 से ज्यादा बच्चे झुलसे