Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अनुच्छेद 370 हटने के 2 साल, महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान

अनुच्छेद 370 हटने के 2 साल, महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान
, गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (11:59 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने की दूसरी वर्षगांठ पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि जब लोगों पर घोर अन्याय किया गया तो उनके पास वजूद बनाए रखने के लिए इसका विरोध के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
 
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'कोई शब्द या तस्वीरें दो साल पहले इस काले दिन पर जम्मू कश्मीर की पीड़ा, उत्पीड़न और उथल पुथल को दर्शाने के लिए पर्याप्त नहीं है। जब निरंकुश उत्पीड़न किया जाता है और घोर अन्याय किया जाता है तो वजूद बनाए रखने के लिए विरोध करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता।'
 
गौरतलब है कि केंद्र ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया और पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया। मुफ्ती और उनकी पीडीपी दो साल पहले केंद्र के कदम का विरोध करने में काफी मुखर रही है।
 
जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के खुर्शीद आलम ने कहा कि पांच अगस्त जम्मू कश्मीर के इतिहास में हमेशा मील का एक नकारात्मक पत्थर रहेगा। यह जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए एक राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक झटका था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ED ने कसा फ्लिपकार्ट पर शिकंजा, 10,600 करोड़ का नोटिस