Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कर्नाटक में कांग्रेस को मिलेगा गृह, जद (एस) के पास होगा वित्त विभाग

कर्नाटक में कांग्रेस को मिलेगा गृह, जद (एस) के पास होगा वित्त विभाग
, गुरुवार, 31 मई 2018 (14:53 IST)
नई दिल्ली। कर्नाटक की गठबंधन सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस एवं जद (एस) के बीच पिछले एक सप्ताह से चला आ रहा गतिरोध गुरुवार को उस वक्त लगभग खत्म हो गया, जब दोनों पार्टियों के बीच गृह एवं वित्त जैसे अहम विभागों को लेकर सहमति बन गई।


सूत्रों के मुताबिक, एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली इस गठबंधन सरकार में कांग्रेस के पास गृह और जद (एस) के पास वित्त विभाग होगा। जद (एस) महासचिव कुंवर दानिश अली ने भी इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया, कल देर रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और हमारी पार्टी के बीच चली बैठक में इस पर सहमति बनी। अन्य विभागों पर अगले 24 घंटे में फैसला हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह और कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल आज शाम बेंगलुरु पहुंच रहे हैं और वहां दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता बाकी बचे विभागों को लेकर फैसला करेंगे।

गौरतलब है कि 23 मई को कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के बाद से दोनों दलों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर गतिरोध चल रहा था। दोनों पार्टियां गृह एवं वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखने पर जोर दे रही थीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कैराना में भाजपा को झटका, रालोद की तबस्सुम हसन जीतीं