Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बिहार में जन्‍म, UK में सांसद, कौन हैं कनिष्क नारायण, क्‍या है भारत के पहले राष्‍ट्रपति से कनेक्‍शन?

Kanishq Narayan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 6 जुलाई 2024 (13:14 IST)
Photo: X account
कनिष्‍क नारायण का जन्‍म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ है। अब वे यूके में सांसद बने हैं। आखिर कौन हैं कनिष्‍क नारायण और क्‍या है उनका भारत से कनेक्‍शन। जानते हैं यूके में सांसद बने इस भारतीय के बारे में।

बता दें कि ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज हासिल की है। इस जीत के साथ ही लेबर पार्टी ने कंजर्वेटिव पार्टी को 14 साल बाद सत्ता से बाहर कर दिया है। इस चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार हुई है। इस चुनाव में कनिष्क नारायण की जमकर चर्चा हो रही है। बता दें कि कनिष्‍क का भारत के पहले राष्‍ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से भी रिश्‍ता है।

कौन हैं कनिष्‍क नारायण : कनिष्क नारायण वेल्स से चुनाव जीत कर सांसद बने हैं। कनिष्क एक अल्पसंख्यक जातीय पृष्ठभूमि से आते हैं। वो वेल्स से अल्पसंख्यक जातीय पृष्ठभूमि के तौर पर चुनाव जीतने वाले पहले सांसद हैं। कनिष्क नारायण का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था।

पहले एडवाइजिंग मिनिस्‍ट्री में थे : राजनीति में आने से पहले नारायण गर्वमेंट एडवाइजिंग मंत्रालय में कार्यरत थे। वो यहां रहते हुए पब्लिक पॉलिसी पर काम करते थे। कनिष्‍क नारायण ने इसके अलावा यूरोप और अमेरिका में भी कई नौकरियां की हैं। कोरोना के समय जब लॉकडाउन लगा तो उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक कैंपेन भी चलाया था। जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सरकार की मदद की थी।

पूर्व प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार : कनिष्क नारायण ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहाकार के तौर पर भी काम किया है। कनिष्क ने ऑक्सफोर्ड और स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स के अलावा बिजनेस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। वो सिविल सेवा में भी रह चुके हैं।

क्‍या है पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से रिश्‍ता : कनिष्क नारायण के पिता का नाम संतोष कुमार और मां का नाम चेतना सिन्‍हा हैं। बता दें कि कनिष्‍क नारायण का भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से भी रिश्‍ता है। दरअसल, डॉ राजेंद्र प्रसाद कनिष्क नारायण की दादी के दादाजी थे। हालांकि, कनिष्क नारायण की बहन ने बताया कि वो कभी डॉ राजेंद्र प्रसाद से नहीं मिले थे।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बड़ी खबर, NTA ने रोकी NEET UG 2024 की काउंसलिग