Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की सूची में एलएंडटी 22वें स्थान पर, यह कंपनी है शीर्ष पर

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की सूची में एलएंडटी 22वें स्थान पर, यह कंपनी है शीर्ष पर
मुंबई , मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (22:49 IST)
मुंबई। इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की सूची में 22वां स्थान मिला है। फोर्ब्स पत्रिका की शीर्ष 2000 नियोक्ता कंपनियों की इस सूची में गूगल की मातृ कंपनी एल्फाबेट शीर्ष पर है।
 
इस सूची में शीर्ष 25 नियोक्ताओं में शामिल होने वाली एलएंडटी एकमात्र भारतीय कंपनी है। शीर्ष 100 में महिंद्रा एंड महिंद्रा 55वें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 59वें और एचडीएफसी 91वें स्थान पर रही हैं। इन 2000 कंपनियों में केवल 24 कंपनियां ही शामिल हैं।
 
एल्फाबेट इस सूची में लगातार दूसरे साल शीर्ष पर रही है। दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट का नाम है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10 नियोक्ताओं में से छह अमेरिका से हैं। इनमें अमेरिका की एपल इंक तीसरे, वाल्ट डिज्नी कंपनी चौथे, अमेजन पांचवे और सेलजेन कारपोरेशन नौवें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 में जर्मनी की डायमलर सातवें स्थान पर और बीएमडब्ल्यू 10वें स्थान पर है।
 
सूची में शामिल 24 भारतीय कंपनियों में जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (जीआईसी) 106वें, आईटीसी 108वें, सेल 139वें, सन फार्मा 172वें, एशियन पेंट्स 179वें, एचडीएफसी बैंक 183वें, अडाणी पोर्ट्स सेज 201वें, जेएसडब्ल्यू स्टील 207वें, कोटक महिंद्रा 253वें, हीरो मोटोकॉर्प 295वें, टेक महिंद्रा 351वें और आईसीआईसीआई बैंक 359वें पर हैं।
 
इसके अलावा विप्रो 362वें, हिंडाल्को 378वें, भारतीय स्टेट बैंक 381वें, बजाज ऑटो 417वें, टाटा मोटर्स 437वें, पावर फाइनेंस कारपोरेशन 479वें, एक्सिस बैंक 481वें और इंडियन ओवरसीज बैंक 489वें स्थान पर हैं। देश से शामिल सभी 24 कंपनियां दुनिया के शीर्ष 500 नियोक्ताओं की सूची में है। इस सूची में पड़ोसी मुल्क चीन और हांगकांग की करीब 80 कंपनियां शामिल हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शिवराज के मंच पर व्यापमं घोटाले के आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा, कांग्रेस ने उठाए सवाल