Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सीबीआई ने दाखिल किया 84 के सिख विरोधी दंगों के मामले में टाइटलर के खिलाफ आरोप पत्र

सीबीआई ने दाखिल किया 84 के सिख विरोधी दंगों के मामले में टाइटलर के खिलाफ आरोप पत्र
, शनिवार, 20 मई 2023 (16:41 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े पुल बंगश मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह मामला तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के 1 दिन बाद 1 नवंबर, 1984 को पुल बंगश इलाके में एक गुरुद्वारे में आग लगाए जाने और 3 लोगों की हत्या कि ये जाने से जुड़ा है।
 
सीबीआई ने यहां एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा है कि टाइटलर ने 1 नवंबर 1984 को पुल बंगश गुरुद्वारा आजाद मार्केट में एकत्र भीड़ को उकसाया और भड़काया जिसके परिणामस्वरूप गुरुद्वारे को जला दिया गया और 3 सिखों- ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरु चरण सिंह की हत्या कर दी गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने टाइटलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 147 (दंगा), 109 (उकसाने) और 302 (हत्या) के तहत आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अदालत 2 जून को आरोपों पर विचार करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Sri Hemkund Sahib: विधिवत अरदास के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए श्री हेमकुंड साहिब के कपाट