Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अचानक मंच पर गिर गए BJP उम्मीदवार जगदंबिका पाल, योगी ने पूछा हालचाल

कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं जगदंबिका पाल

अचानक मंच पर गिर गए BJP उम्मीदवार जगदंबिका पाल, योगी ने पूछा हालचाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 21 मई 2024 (19:50 IST)
सिद्धार्थनगर (यूपी)। सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार एवं निवर्तमान सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) (73) एक चुनावी जनसभा में मंच पर गिर गए। यहां राजकीय कन्‍या इंटर कॉलेज में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) और पार्टी के कई प्रमुख नेता भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचे थे।
 
सोशल मीडिया मंचों पर भी प्रसारित हो रहा वीडियो : योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान पाल अचानक मंच पर गिर पड़े। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर भी प्रसारित हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि सीढ़ी से मंच पर चढ़ने के दौरान सांसद अचानक गिर गए और लोग उन्हें उठाकर आगे बढ़ा रहे हैं जिसके बाद योगी आदित्यनाथ भी पाल के पास पहुंचे तथा अपने साथ उन्हें मंच पर लेकर उनका हालचाल पूछ रहे हैं।

 
कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं जगदंबिका पाल : कांग्रेस की उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और राज्य सरकार में कई बार मंत्री रह चुके करीब 73 वर्षीय जगदंबिका पाल 2009 में डुमरियागंज से सांसद चुने गए लेकिन बाद में दल बदलकर वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया और वे फिर चुनाव जीत गए।

 
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी जीत बरकरार रखी। भाजपा ने उन्हें तीसरी बार मौका दिया। पाल का मुकाबला समाजवादी पार्टी के भीष्म शंकर तिवारी से है। डुमरियागंज में मतदान 25 मई को होने हैं।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बिहार के सारण में चुनाव बाद हिंसा में 1 व्यक्ति की मौत, 3 अन्य लोग घायल