Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विराट कोहली विश्व क्रिकेट के 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' : शास्त्री

विराट कोहली विश्व क्रिकेट के 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' : शास्त्री
सेंचुरियन , शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (12:59 IST)
सेंचुरियन। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से विराट कोहली वर्तमान समय में दुनिया के 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' बन गए हैं।
 
 
कोहली के अलावा जो रूट, केन विलियम्सन और स्टीवन स्मिथ को वर्तमान समय का दुनिया के चोटी के 4 बल्लेबाजों में आंका जाता है। लेकिन शास्त्री का मानना है कि भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 558 रन बनाए जिससे भारत ने इसमें 5-1 से जीत दर्ज की।
 
शास्त्री ने वनडे श्रृंखला के बाद कहा कि यह केवल औसत से जुड़ा मसला नहीं है। यह आप जिस तरह से रन बनाते हो और इनसे टीम पर पड़ने वाले प्रभाव से जुड़ा है। मैं यही कहूंगा कि अभी वे दुनिया का 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' हैं। शास्त्री ने कोहली की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और टीम में जीत का जज्बा भरने का श्रेय कप्तान को दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

निशिकोरी न्यूयॉर्क ओपन के सेमीफाइनल में