Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

न्यूजीलैंड ने विंडीज को 47 रन से हराया

न्यूजीलैंड ने विंडीज को 47 रन से हराया
नेल्सन , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (15:10 IST)
नेल्सन। न्यूजीलैंड ने कॉलिन मुनरो और ग्लैन फिलिप्स के अर्द्धशतकों की बदौलत शुक्रवार को यहां शुरुआती ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में विंडीज को 47 रनों से शिकस्त दी।
 
मौजूदा विश्व चैंपियन को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए विंडीज के स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 12 रनों पर सस्ते में पैवेलियन लौट गए जिसके बाद पूरी टीम 19वें ओवर में 140 रनों पर सिमट गई।
 
लेकिन विंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि न्यूजीलैंड को फेंके गए अंतिम ओवर में मिशेल सैंटनर (नाबाद 23) और टिम साउदी (नाबाद 10) ने 25 रन जुटा लिए जिसमें 3 नोबॉल भी शामिल थीं, जो उन पर भारी पड़ी। न्यूजीलैंड ने 19वें ओवर तक 7 विकेटों में 162 रन बना चुकी थी।
 
न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो ने 53 और ग्लैन फिलिप्स ने 56 रनों की अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। विंडीज ने 16 ओवर के बाद 103 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जेरोम टेलर (20) और एशले नर्स (नाबाद 20) की बदौलत 12 गेंदों में 28 रन जुटाए लेकिन टीम 6 गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई।
 
सेठ रांस ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि टिम साउदी ने 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सीरीज का दूसरा मैच सोमवार को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आनंद ने जीता विश्व रैपिड खिताब, बोले...