Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

5 विकेट चटकाकर रणजी ट्रॉफी में चमके भुवनेश्वर कुमार (Video)

उत्तर प्रदेश 60 रन पर सिमटा, भुवनेश्वर ने बंगाल को दिये पांच झटके

5 विकेट चटकाकर रणजी ट्रॉफी में चमके भुवनेश्वर कुमार (Video)
, शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (20:40 IST)
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए पांच विकेट चटकाकर रणजी ट्राफी में स्वप्निल वापसी की जिससे उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को यहां ग्रुप बी के मैच के शुरूआती दिन पहली पारी में 60 रन पर सिमटने के बाद वापसी की।

उत्तर प्रदेश की पहली पारी शुरूआती सत्र में महज 20.5 ओवर में सिमट गयी।भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ बंगाल के लिए स्टार रहे जिन्होंने 5.5 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके।

इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए 13 ओवर में तीन मेडन से 25 रन देकर पांच विकेट झटक लिये जिससे स्टंप तक बंगाल का स्कोर पांच विकेट पर 95 रन था।

इस 33 साल के गेंदबाज ने भारत के लिये अंतिम टेस्ट दक्षिण अफ्रीका दौरे में 2018 में खेला था। भुवनेश्वर ने सौरव पॉल और सुदीम घरामी को तीन गेंद के अंदर आउट कर दिया।इसके बाद उन्होंने अनुस्तुप मजूमदार (12), कप्तान मनोज तिवारी (03) और अभिषेक पोरेल (12) को आउट कर प्रथम श्रेणी में 13वीं बार पांच विकेट चटकाये।

अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की घरेलू टेस्ट श्रृंखला होनी है और मोहम्मद शमी की वापसी पर संशय बना हुआ है जिससे देखना होगा कि चयनकर्ता इस प्रदर्शन से भुवनेश्वर के नाम पर विचार करेंगे या नहीं।दिन का खेल समाप्त होने तक सलामी बल्लेबाज सयान घोष 37 रन बनाकर खेल रहे थे और दूसरे छोर पर उनके साथ करण लाल आठ रन मौजूद थे।
webdunia

ग्रुप बी के एक अन्य मैच में आंध्र के 20 साल के तेज गेंदबाज नितीश रेड्डी ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर का भी विकेट शामिल था जिससे स्टंप तक मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 281 रन था।मुंबई के कप्तान और अनुभवी भारतीय बल्लेबाज रहाणे शून्य पर आउट हुए जिसके बाद रेड्डी ने अय्यर को भी अर्धशतक से दो रन पहले आउट कर दिया।

अय्यर ने 2018-19 सत्र के बाद रणजी ट्राफी में मुंबई एकादश के लिए वापसी की है, उन्होंने 48 गेंद की पारी के दौरान सात चौके जड़े।वह आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे।

41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा ने 39 रन की पारी खेली लेकिन रेड्डी ने उन्हें आउट कर 69 रन की भागीदारी तोड़ दी।अगले ही ओवर में रहाणे को भी रेड्डी ने चलता किया।

सलामी बल्लेबाज भूपेन लालवानी ने 119 गेंद में 61 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद सुवेद पार्कर और अय्यर ने मुंबई की पारी को संभाला।स्टंप तक प्रसाद पवार 30 और शम्स मुलानी 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पटना में बिहार की टीम 38.4 ओवर में 108 रन पर सिमट गयी जिसमें छत्तीसगढ़ के रवि किरण ने 21 रन देकर पांच और वासुदेव बरेथ ने 21 रन देकर तीन विकेट झटके। बिहार के लिए बिपिन सौरभ ने 49 रन की पारी खेली।
छत्तीसगढ़ ने स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 90 रन बना लिये। ऋषभ तिवारी 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
गुवाहाटी में असम के खिलाफ केरल ने रोहन कुनुम्मल (83 रन) और कृष्णा प्रसाद (नाबाद 52 रन) के अर्धशतकों से 37 ओवर में एक विकेट पर 141 रन बना लिये।(भाषा)



Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारतीय जमीन पर खेली जाने वाली पहली विदेशी लीग बन सकती है SA T20