Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सोने ने फिर लगाई ऊंची छलांग, 41000 के करीब

सोने ने फिर लगाई ऊंची छलांग, 41000 के करीब
, सोमवार, 6 जनवरी 2020 (17:14 IST)
नई दिल्ली। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच सटोरियों ने सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर अपना रुख किया, जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 857 रुपए उछलकर 40,969 रुपए प्रति डॉलर हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 857 रुपए यानी 2.14 प्रतिशत बढ़कर 40,969 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 5,559 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 874 रुपए यानी 2.17 प्रतिशत चढ़कर 41,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 530 लॉट का कारोबार हुआ।

बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को अमेरिकी हमले में शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर शीर्ष सेना के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या की प्रतिक्रिया में अगर तेहरान ने कोई बदले की कार्रवाई की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,578.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

2019 में 2442 रन बनाने वाले टीम इंडिया के उप कप्तान Rohit Sharma ने बदली अपनी सोच