Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बेंगलोर के फैंस न हो निराश, यह तीन बातें हुई तो प्लेऑफ में पहुंचना है मुमकिन

बेंगलोर  के फैंस न हो निराश, यह तीन बातें हुई तो प्लेऑफ में पहुंचना है मुमकिन
, बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (15:58 IST)
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम अपनी लगातार हो रही हार के चलते चर्चा का विषय बनती जा रही है।आईपीएल का 12वां संस्करण  बेंगलोर और उसकी कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली दोनों के लिए ही बुरे सपने जैसा रहा है। 6 मैच खेलने के बाद यह टीम अभी तक आईपीएल का एक भी मैच नहीं जीत सकी है। ऐसे में बैंगलोर के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की न के बराबर संभावनाए हैं। 

 
हालांकि आईपीएल में कुछ भी हो सकता है। मुंबई इंडियंन्स के भी एक सीजन में यही हाल थे लेकिन टीम न केवल प्लेऑफ में पहुंची बल्कि चैंपियन बन कर भी लौटी। अब ऐसे ही करिश्मे की उम्मीद टीम कोहली को होनी चाहिए। कैसे पहुंच सकती है कोहली की टीम प्लेऑफ में आईए जानते हैं। 
 
1)सभी मैचों में जीत और अंतर बड़ा
   
क्योंकि आरसीबी शुरुआती 6 मुकाबले हार गई है इसलिए यहां से उसको हर मुकाबला जीतना होगा। यही नहीं मैच जीतने का अंतर भी बहुत मायने रखेगा क्योंकि प्लेऑफ की जंग में कई बार नेट रन रेट अहम भूमिका निभाता है। 
 
2) दूसरे समीकरणों का सहारा

ऐसे में कई बार दूसरी टीम की हार या जीत बहुत मायने रखती है। आरसीबी चाहेगी कि जो टीम पहले प्लेऑफ में आ जाए वो आने के बाद भी बचे हुए मैचों में दूसरी टीम को हराए जिससे नेट रन रेट का दबाव आरसीबी पर न पड़े।
 
3) विराट और एबी का धमाका 

विराट कोहली और एबी को वैसे ही बल्लेबाजी करनी पड़ेगी जिसके लिए वह जाने जाते हैं। अगर ऐसा होता है तो दूसरी टीमों पर रनों का दबाव बढ़ाया जा सकता है। बैंगलोर के कमजोर गेंदबाजों को भी डिफेंड करने के लिए ज्यादा रन मिलेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL-12 : राजस्थान की निगाहें रहेंगी चेन्नई के खिलाफ उलटफेर पर