Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग ने जर्मनी में की मुलाकात

S. Jaishankar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बीजिंग/म्यूनिख , सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (06:00 IST)
S. Jaishankar and China's Foreign Minister Wang Yi met : विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर मुलाकात की। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के वीडियो फुटेज में जयशंकर और वांग को इस कार्यक्रम से इतर एक संक्षिप्त बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस सम्मेलन में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और दुनियाभर के अन्य शीर्ष राजनयिक शामिल हुए हैं।
 
भारत और चीन की तरफ से हालांकि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच हुई चर्चा के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। छह महीने से अधिक समय में दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। दोनों की पिछली मुलाकात जुलाई में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) की बैठक के दौरान हुई थी।
मई, 2020 से भारत-चीन संबंधों में गतिरोध बना हुआ है, जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के जवानों के बीच झड़प हुई थी। तब से दोनों देशों ने कोर कमांडर स्तर की 20 दौर की वार्ता की है और चार बिंदुओं पर सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमति जताई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आधार कार्ड को लेकर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया यह आरोप...