Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ऑटोरिक्शा में कराई डिलीवरी, महिला और नवजात की बचाई जान

ऑटोरिक्शा में कराई डिलीवरी, महिला और नवजात की बचाई जान
, बुधवार, 3 नवंबर 2021 (21:13 IST)
इंदौर। शहर के मरीमाता क्षेत्र से चिकित्‍सकों के त्‍वरित निर्णय, कर्तव्‍य, तत्परता और सेवा का अनूठा मामला सामने आया है। यहां चिकित्‍सकों ने प्रसव पीड़ा से कराहती एक गर्भवती महिला की ऑटोरिक्‍शा में ही प्रसूति करवाकर मां और नवजात की जान बचाकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

घटना शहर के मरीमाता क्षेत्र में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा सेवा (श्रम विभाग) के औषधालय की है। यहां एक गर्भवती महिला को ऑटोरिक्शा से डिस्पेंसरी परिसर लाया गया था। इसी बीच चिकित्सकों को सूचना मिली कि गर्भवती महिला की स्थिति गंभीर है तो उन्होंने तुरंत ऑटोरिक्शा में ही महिला की प्रसूति कराकर मां और नवजात शिशु की जान बचा ली।

डॉक्टर साधना बांझल जो स्वयं शिशु रोग विशेषज्ञ हैं, डॉक्टर ग्रीष्मा मालवीय, डॉक्टर तृप्ति लखावत, सिस्टर सुनीता तोमर तथा सिस्टर जयश्री कंवर ने इमरजेंसी में यह कार्य कर इस विश्वास को पुनः दृढ़ किया कि नर सेवा नारायण सेवा है और सेवा का यह भाव चिकित्सा का मूल तत्व है, जिसे चिकित्सकों ने दो प्राणों की एकसाथ रक्षा कर साबित किया है।

कर्मचारी राज्य बीमा सेवा के संचालक डॉ. नटवर शारदा ने सभी चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को इसके लिए बधाई देते हुए आशा व्‍यक्‍त की है कि विभाग के अन्य सभी चिकित्सक व कर्मचारी भी इस कार्य से प्रेरित होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CCTV में कैद हुआ मां का मासूम पर जुल्म, मासूमों की बेहरमी पिटाई