Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

उप्र सरकार बनाएगी ट्रिपल लेयर वाले सस्ते स्पेशल मास्क, गरीबों को मिलेगा मुफ्त

उप्र सरकार बनाएगी ट्रिपल लेयर वाले सस्ते स्पेशल मास्क, गरीबों को मिलेगा मुफ्त

अवनीश कुमार

, शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (13:01 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने अब गरीबों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए एकदम और बढ़ाया है और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकार की तरफ से मास्क देने की तैयारी कर ली है। जल्द ही प्रदेश के हर गरीब को 2 मास्क सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
साथ ही साथ आर्थिक रूप से सक्षम लोगों के लिए भी मास्क बनवा रही है लेकिन इसके लिए मामूली-सी कीमत देनी है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही ट्रिपल लेयर वाले स्पेशल मास्क आम जनता तक सरकार की तरफ से पहुंचा दिए जाएंगे।
 
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बिना मास्क के रह रहे गरीबों की चिंता करते हुए फैसला लेते हुए 66 करोड़ ट्रिपल लेयर वाले स्पेशल मास्क बनाने का आदेश जारी किया है। इस पर सरकार की तरफ से काम भी चालू कर दिया गया है।
 
इन मास्कों का निर्माण खादी के कपड़े से होगा जिसे असानी से धोने के बाद दोबारा भी उपयोग किया जा सकेगा। सरकारी आदेश के अनुसार मास्क गरीबों को मुफ्त में दिया जाएगा, साथ ही अन्य लोगों के लिए इसे मामूली कीमत पर बेचा जाएगा।
 
उत्तरप्रदेश के हर नागरिक को 2-2 मास्क दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार कोई भी हो, वह बिना मास्क के घर के बाहर नहीं निकल पाएगा। बिना मास्क के निकलने वाले पर कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बड़ी खबर, 15 अप्रैल से चलेगी ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की तैयारियां