Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Delta Plus : केंद्र ने कर्नाटक को तत्काल रोकथाम के उपाय करने को कहा

Delta Plus : केंद्र ने कर्नाटक को तत्काल रोकथाम के उपाय करने को कहा
, शनिवार, 26 जून 2021 (17:33 IST)
बेंगलुरु। केंद्र सरकार ने कर्नाटक से उन जिलों में तत्काल रोकथाम के उपाय करने का आग्रह किया है, जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप का पता चला है। रोकथाम उपायों में भीड़ को रोकने, व्यापक जांच करने के साथ-साथ प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण को बढ़ाना शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि कुमार को पत्र लिखा है। यह इंगित करते हुए कि वायरस का यह स्वरूप मैसूरु जिले में पाया गया है, 25 जून के पत्र में कहा गया है, सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को और अधिक तेज और मजबूत करना है।
ALSO READ: खुशखबर, Coronavirus के हर वैरिएंट का खात्मा करेगी यह वैक्सीन!
पत्र में कहा गया, इस प्रकार, आपसे अनुरोध है कि इन जिलों और समूहों में भीड़ को रोकने और लोगों के संपर्क को कम करने, व्यापक जांच करने, मामलों का शीघ्र पता लगाने, प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण बढ़ाना समेत तत्काल रोकथाम के उपाय करें।
ALSO READ: COVID-19 : लार के नमूने से हो सकेगी Coronavirus की जांच
गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में कोरोनावायरस के 'डेल्टा प्लस' स्वरूप पर निगरानी रखें।

स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य में डेल्टा प्लस स्वरूप के दो मामले मिले हैं, एक बेंगलुरु में और दूसरा मैसूर में पाया गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चीन से तनातनी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल से लेह-लद्दाख दौरे पर