Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

उमर अब्दुल्ला बोले, Covid 19 टीकों का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से

उमर अब्दुल्ला बोले, Covid 19 टीकों का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से
, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (22:02 IST)
श्रीनगर। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा शनिवार को कोरोनावायरस टीके को 'भाजपा का टीका' करार दिए जाने के कुछ ही घंटे बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड-19 टीके का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि मानवता से है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा कि मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाऊंगा। नेकां उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि जितने ज्यादा लोग टीका लगवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिए उतना ही बेहतर होगा।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि कोई भी टीका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता। उनका संबंध मानवता 
से है। संवेदनशील लोगों को जितना जल्दी टीका लगाया जाए, उतना बेहतर होगा। वहीं यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा कि भाजपा जो टीका लगवाएगी, मैं उस पर कैसे भरोसा करूं? मैं भाजपा का टीका नहीं लगवा सकता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अखिलेश के टीके पर दिए बयान को भाजपा ने बताया वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का अपमान